Translate

Showing posts with label समर साधक. Show all posts
Showing posts with label समर साधक. Show all posts

Sunday, January 29, 2023

समर - साधना

जिसमें है उन्मुक्त , उन्माद बहुत !

जिसमें है अवरोध, अपवाद बहुत !

वही  समर - साधना का ध्योतक !

वही नापे घाटियों को शिखर तक ! 


नीरसता ही तो दे रस का हिसाब  !

कड़वाहट ही दे मीठे को अहसास !

समृद्धि से सुख,  सौभाग्य,  मित्र  ! 

प्रतिकूलता में निखरते सिर्फ दृढ़  !


त्रासदी में अनुभव  अमुल्य आते !

तूफां में चट्टानों से,  जो डट जाते !

संकटो  के  सागर वही तर जाते !

दुश्मन ,दुःख, दुर्भाग्य ही सीखाते !


पंगु पशु गूंगा न, डरे कहाँ सिंह गर्जना !

अतुल आत्मविश्वास ,कर्म,श्रम ,क्षमता !

करें प्रतिकूल परिस्थितियों का स्वामित्व !

तभी संभव संघर्ष , अधिकृत आधिपत्य !

" सरोज "




FEATURED POST

लड़खड़ाते से कदम