Translate

Showing posts with label मेरे हितैषी. Show all posts
Showing posts with label मेरे हितैषी. Show all posts

Wednesday, September 27, 2023

मेरे हितैषी !

मेरे हितैषी! आ गए मेरे द्वार !  चलों करें स्वागत सत्कार !
बढ़ा होगा तुम्हारी वाणी का श्रंगार ! जाने हम, पैनी धार !
बता दूं, एक बेचारा ,था  हारा ! खुल्ले आम गया मारा !
जो कर गए, न था गंवारा ! चूंकि समय संग गुजारा !
तुम काज अपना संवारने, सब गवाएं ! दंग, देख देख चकराए!  
डाले आंखों में आंखें, घंटो बतियाना! दिलो के राज सुलझाना!
हमसे हमारा बन सुध ले जाना! देख मगन मगन मुसकाना !

हैरान था, रंग इंद्रधनुषी देख कर, कैसे जाता यकीन कर !
मुझ में, ज्वालामुखी सा, जो सुलगाया! लावा बहुत बहता पाया !
संयम में जो आते, हमे समय लगा! जाने कैसे थी दशा !
कैसे जाने? दूजो संग पुल बनाए! सबमें थे तुम्हे पाए !
शनै शनै ,सब समझ, थे पाए! लालच थे, तुम्हे भरमाएं !
जीवन फिर भी चल निकला ही! ह्रदय सुमन खिला ही ! 
अब लो फिर गाते-गुनगुनाते हैं ! स्याह!  
 भी रंग जाते हैं !

जोड़-गुना करके हमने बनाया है! मुस्काते तुम्हे पाया है। 
आ जाओ, चाहे तुम बारम बार! हुए हम है तैयार। 
संग खेल, खेल तुम्हरा न पाएंगे। हृदय काला कर जाएंगे ? 
मेरे हितेषी! जो आओ मेरे द्वार! करेगें हम स्वागत सत्कार !
इस बार, फिर भी ही भरमा जाओगे! फिर झांसों में लाओगे !
संभल स्वयं ही हम जायेंगे! निकटता उतनी हीं निभाएंगे !
तुम मुस्काओं ढंग रंग अपने संग! क्या जाएंगे हम बन ?

गैरों सा ही हक सम्मान करेंगे! जरूर पिछला ध्यान करेगे ! 
खूब खेलों, न हम, वार करेगें ! खुद को तैयार करेंगे !
तुम चहक चहक मुस्काओं आओ जाओ ! स्वागत सत्कार बस पाओ।
मेंरे हितैषी आ ही गए द्वार, करने फिर अंखियां चार!
मेरे हितैषी खूब चाहे आओ जाओ , बारम बार स्वागत पाओ!
मेरे हितैषी, खुल्ले है मेरे द्वार। बताओ क्या है दरकार !
मेरे हितैषी, कौन सा बेमिसाल जाल, चलो दिखाओ करतब कमाल!
   "सरोज"

FEATURED POST

लड़खड़ाते से कदम